जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1004 पहुँच गई

Number of corona infected reached 1004 in Jabalpur
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1004 पहुँच गई
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1004 पहुँच गई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज शनिवार की शाम तक मिली जाँच रिपोट्र्स  में 28 और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें 24 पुरुष और चार महिलायें शामिल हैं । इन्हें मिलाकर कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते 24 घण्टे के दौरान मिले 54  (शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद से अब तक 45) कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1004 पहुँच गई है । इसी तरह बीते चौबीस घण्टे में डिस्चार्ज हुये 39 व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना से अब तक 669 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं । जबलपुर में कोरोना से 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है ।  कोरोना के एक्टिव केस अब 311 हो गये हैं ।

Created On :   25 July 2020 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story