जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए

Number of Corona Infections increased to 322 in Jabalpur - 4 new cases were reported
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज बुधवार की शाम तक मिली 114 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में व्हीकल स्टेट सेक्टर -2 टाइप -3 निवासी 61 वर्षीय पुरुष, कछियाना चौक लार्डगंज निवासी 19 वर्षीय युवक एवं बल्दी कोरी की दफाई शीतला माई निवासी 42 वर्ष की महिला शामिल है । इनके अलावा एक 80 साल के वृद्ध को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई है । इनमें से 257 स्वस्थ हो चुके हैं और 13 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 52 रह गये हैं ।
कोरोना से स्वस्थ होने पर सुखसागर से दो व्यक्तियों की छुट्टी.
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए दो व्यक्तियों को आज बुधवार को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है । इनमें 44 वर्षीय आरपीएसएफ का कांस्टेबल तथा भानतलैया बड़ी खेरमाई   निवासी 60 वर्ष की महिला शामिल है । दोनों को दस दिन की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है और अगले सात दिन के लिये सुखसागर स्थित क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 252 हो गई है ।
 

Created On :   17 Jun 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story