- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 45+ कैटेगरी में पहला डोज लगवाने...
45+ कैटेगरी में पहला डोज लगवाने वालों की संख्या घटी
वैक्सीनेशन - गुरुवार को जिले में 75 सौ से ज्यादा टीके लगे, लक्ष्य से 37 फीसदी कम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण में जहाँ वैक्सीन की किल्लत को लेकर लगातार बातें हो रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोगों का रवैया भी वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह से भरा नहीं है। खासतौर पर 45 से अधिक उम्र की कैटेगरी में प्रथम डोज लगवाने के लिए उतना उत्साह नहीं है। आँकड़ें खुद यह बयाँ कर रहे हैं। गुरुवार को इस कैटेगरी में 26 केंद्रों पर मात्र 1371 टीके लगे, जबकि दूसरा डोज लगवाने वाले हितग्राहियों की संख्या 2917 रही। वहीं दूसरी ओर 18+ कैटेगरी में 19 केंद्रों पर 3126 हितग्राहियों ने टीके की पहली डोज लगवाई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों का मिलाकर पूरे जिले में 68 केंद्रों पर 12 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा गया था, जिसके मुकाबले 7589 टीके लगे जो कि लक्ष्य से 37 फीसदी कम रहा।
आज नहीं होगा टीकाकरण - जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि आज शुक्रवार को ईद के अवकाश के चलते किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा। अब शनिवार को टीकाकरण के लिए सेशन रखे जाएँगे। 18+ के लिए स्लॉट बुकिग की टाइमिंग फिक्स 8 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 18+ के टीकाकरण के लिए पंजीयन के दौरान स्लॉट बुकिंग कराने के लिए समय फिक्स कर दिया गया है। इस संबंध में एनएचएम के टीकाकरण संचालक द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब टीकाकरण के एक दिन पूर्व ही सुबह 9 से 11 बजे के बीच स्लॉट बुक किया जा सकता है।
ड्राइव इन वैक्सीनेशन के जरिए लगे टीके - लोगों को टीकाकरण की कतार से मुक्ति दिलाने और सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करने के लिए शहर में पहली बार ड्राइव इन वैक्सीनेशन के जरिए लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण हुआ। गुरुवार को ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए केंद्र में 18+ और 45+ कैटेगरी में हुए टीकाकरण में लोगों ने अपने वाहनों में बैठकर टीके लगवाए। चार पहिया वाहनों और दो पहिया वाहनों में आकर एक-एक कर लोगों ने अपनी सुविधानुसार टीकाकरण कराया। बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस कैंप के बारे में चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया ने बताया कि महाकौशल क्षेत्र में यह अपने आप में पहला प्रयास है।
यहाँ 162 को लगी कोरोना वैक्सीन - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में श्रमजीवी पत्रकार परिषद् द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन हितकारिणी कॉलेज करमचंद चौक में किया गया, जहाँ 162 डोज लगाए गए। 18 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर कैटेगरी में कोरोना का टीका लगाया गया। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया के मार्गदर्शन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया की मौजूदगी में टीके लगे। शेष पत्रकार टीकाकरण के लिए शनिवार 15 मई रात 10 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं।
Created On :   14 May 2021 4:48 PM IST