जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 470 हो गई 

Number of people found to be corona positive in Jabalpur increased to 470
जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 470 हो गई 
जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 470 हो गई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब, मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आज बुधवार को मिली जाँच रिपोट्र्स में ग्यारह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 470 हो गई है । इनमें गुडलक अपार्टमेंट के सामने रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य 55 एवं 49 वर्ष के पुरुष तथा 49 एवं 47 साल की महिलायें शामिल हैं ।  इस परिवार का कोरोना संक्रमित मिला एक सदस्य सेना में चिकित्सक है और लगभग 12 दिन पहले कार द्वारा शिलांग से परिवार सहित जबलपुर लौटा था । एक ही परिवार के इन चार सदस्यों के अलावा मिलेट्री हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन उम्र 32 वर्ष, गुलजार होटल में हाउस कीपिंग का काम करने वाले 28 एवं 23 वर्ष के युवक, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 57 वर्षीय पुरुष जो 25 जून से बुखार से पीडि़त था और 30 जून को  लिये गये सेम्पल की निगेटिव रिपोर्ट आने एवं निजी अस्पताल में उपचार कराने के बावजूद तबियत ठीक नहीं होने पर दोबारा सेम्पल लिया गया था । लाल स्कूल गढ़ा फाटक निवासी यहाँ पूर्व में मिली संक्रमित के सम्पर्क में आई 50 वर्ष की महिला, तीन दिन पहले केंद्रीय जल निगम के वाहन से वरिष्ठ अधिकारी के साथ भोपाल जाकर उसी दिन वापस आये दीक्षित कॉलोनी चुंगी नाका दीनदयाल वार्ड निवासी 33 वर्षीय पुरुष तथा हनुमान तिल नर्मदा माई मंदिर के पीछे रहने वाले पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति का 43 साल का पुत्र शामिल है ।
 

Created On :   8 July 2020 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story