एंड-टू-एंड सप्लाई चेन को डिजिटाइज करने के मामले में पमरे देश में नम्बर-वन

Number-one in the country of digitizing the end-to-end supply chain
एंड-टू-एंड सप्लाई चेन को डिजिटाइज करने के मामले में पमरे देश में नम्बर-वन
एंड-टू-एंड सप्लाई चेन को डिजिटाइज करने के मामले में पमरे देश में नम्बर-वन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारतीय रेल में एंड-टू-एंड सप्लाई चेन यूजर डिपो मॉडयूल सिस्टम यूडीएम के डिजिटाइजेशन करने के मामले में पूरे देश के सभी जोन में पश्चिम मध्य रेलवे जोन नम्बर-वन आया है। पमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने बताया कि यूडीएम को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए पमरे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने कार्य योजना बनाई थी, जिसके आधार पर अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, रेल मंडल प्रबंधक, कारखाना प्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने इसको शत-प्रतिशत लागू करने के लिए सहयोग किया, जिसकी वजह से पमरे को एंड-टू-एंड सप्लाई चेन को लागू करने वाली देश में पहले जोनल रेलवे बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल ने इस प्रणाली को वर्ष 2020-21 में शुरुआत किया था। जिसे क्रिस ने सभी क्षेत्रीय रेलवे में लागू किया था। इस प्रणाली में कार्यान्वित होने से सभी हितधारकों के साथ लेन-देन और ऑनलाइन सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी आई। साथ ही सामग्री प्रबंधन में सुगमता के साथ कार्य में पारदर्शिता आई है।

Created On :   5 March 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story