पेशी के लिए नुपूर शर्मा ने भिवंडी पुलिस से मांगा समय

Nupur Sharma seeks time from Bhiwandi Police for appearance
पेशी के लिए नुपूर शर्मा ने भिवंडी पुलिस से मांगा समय
आपत्तिजनक टिप्पणी मामला पेशी के लिए नुपूर शर्मा ने भिवंडी पुलिस से मांगा समय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पेशी के लिए भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने चार सप्ताह का समय मांगा है। शर्मा ने अपने वकील के जरिए भेजे गए ईमेल में बयान दर्ज करने के लिए भिवंडी पुलिस से अतिरिक्त समय मांगा है। स्थानीय डीसीपी योगेश चव्हाण के मुताबिक शर्मा ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन से बयान दर्ज कराने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है लेकिन उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है। पुलिस जल्द ही फैसला करेगी कि शर्मा का बयान दर्ज करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाए या उन्हें पेशी के लिए दूसरा समन भेजा जाए। शर्मा को सोमवार को भिवंडी पुलिस के सामने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। उनके खिलाफ 30 मई को भिवंडी पुलिस ने रजा अकादमी के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर शर्मा के साथ भाजपा पदाधिकारी नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि एक निजी चैनल पर बहस के दौरान पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिंदल को भी पुलिस ने समन भेजा है उन्हें 15 जून को हाजिर रहने को कहा गया है।    
 

Created On :   13 Jun 2022 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story