नर्सों और डाक्टरों ने किया काम बंद समझाइश के बाद काम पर लौटे - जिला अस्पताल व बीना अस्पताल में परिजनों से हुआ विवाद

Nurses and doctors returned to work after work explained
नर्सों और डाक्टरों ने किया काम बंद समझाइश के बाद काम पर लौटे - जिला अस्पताल व बीना अस्पताल में परिजनों से हुआ विवाद
नर्सों और डाक्टरों ने किया काम बंद समझाइश के बाद काम पर लौटे - जिला अस्पताल व बीना अस्पताल में परिजनों से हुआ विवाद

डिजिटल डेस्क सागर । मुख्यालय सागर की जिला अस्पताल में रविवार की रात्रि में उपचार के लिए लाए मरीज को डाक्टर द्वारा मृत घोषित करने से परिजन आक्रोशित हो गए। गाली गलौच करते हुए डाक्टर डीके गोस्वामी से अभद्रता की। जिससे डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने विरोध में काम बंद कर दिया। सूचना देने पर हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आते ही मरीज के आक्रोशित परिजन भाग निकले। इसी तरह की घटना बीना सिविल अस्पताल में उस समय हुई जब उपचार के दौरान तीन कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। इससे मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ कर दी और हंगामा किया। इससे भयभीत नर्स अपनी सुरक्षा के लिए एक कमरे में अंदर बंद हो गई। तहसीलदार संजय जैन और पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह निगवाल मौके पर पहुंचे और दुखी परिजनों की बात भी सुनी। तथा नर्सों से भी जानकारी ली। परिजनों  ने आरोप लगाया कि मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी मौत हुई है। इसके पहले भी सागर की बीएमसी में डाक्टरों के साथ अभद्रता की घटनाएं हुई है। पिछले दिनों मर्चुरी में पथराव की घटना हुई थी। इन घटनाओं से डाक्टरों में और अन्य स्टाफ में भय व्याप्त है। यह सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के काल में अस्पतालों में डाक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ सीमित और उपलब्ध संसाधनों के बीच मरीजों का उपचार कर रही है। 

Created On :   27 April 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story