नर्सों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर दोहराईं माँगें -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सों का विरोध सप्ताह, बनेगी आंदोलन की रणनीति

Nurses performed a virtuous yagya and reiterated their demands - Protest week of nurses in the hospital
नर्सों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर दोहराईं माँगें -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सों का विरोध सप्ताह, बनेगी आंदोलन की रणनीति
नर्सों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर दोहराईं माँगें -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सों का विरोध सप्ताह, बनेगी आंदोलन की रणनीति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में अस्थायी तौर पर नियुक्त नर्सों का नियमितीकरण करने और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने जैसी प्रमुख माँगों को लेकर मंगलवार को भी नर्सों का विरोध सप्ताह जारी रहा। इस दौरान उन्होंने डीन कार्यालय के समीप सद््बुद्धि यज्ञ कर ईश्वर से शासन को सद््बुद्धि देने और उनकी माँगों को जल्द पूरा करने की प्रार्थना की।  नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने बताया कि विरोध सप्ताह के तहत अस्पताल की सभी नर्सों ने सुबह एकत्र होकर अन्य राज्यों की तरह ही उच्च स्तरीय वेतनमान देने एवं वर्ष 2004 के बाद नियुक्त नर्सेस को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ देने सहित अन्य माँगों पर भी एकजुटता दिखाते हुए अपनी आवाज बुलंद की। इसके बाद सद््बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। उनके अनुसार विरोध सप्ताह का अंतिम दिन होने पर भी सरकार की ओर से अब तक कोई उचित पहल नहीं की गई है। इसी के चलते बुधवार 16 जून की शाम 5 बजे तक इंतजार किया जाएगा और यदि तब भी शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरीवश उन्हें उग्र आंदोलन भी करना पड़ेगा। इस दौरान एसोसिएशन की प्रदेश सचिव अंजू चटर्जी, कोषाध्यक्ष रोजमैरी जॉन एवं कौशल्या सिंह सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।
17 को तैयार होगी अगली रणनीति
उनके अनुसार नर्सेस एसोसिएशन म. प्र. 11720 की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रेखा परमार के निर्देशन में 17 जून को अगली रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान पूरे प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों की नर्सेस कामबंद हड़ताल पर जाने का निर्णय भी ले सकती हैं और यदि उस दौरान मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाएँ गड़बड़ाती हैं तो इसका पूरा दारोमदार शासन का ही होगा।   
 

Created On :   16 Jun 2021 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story