- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- काली पट्टी बाँधकर आज से नर्सों का...
काली पट्टी बाँधकर आज से नर्सों का विरोध सप्ताह - अपनी माँगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के बीच देंगी सेवाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अन्य राज्यों की तरह ही उच्च स्तरीय वेतनमान देने एवं वर्ष 2004 के बाद नियुक्त नर्सेस को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ देने सहित अन्य माँगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्सों द्वारा बुधवार 9 जून से विरोध सप्ताह का शंखनाद किया जा रहा है। इस दौरान पहले दिन वे काली पट्टी बाँधकर मरीजों के बीच अपना कार्य करेंगी। इस संबंध में नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने बताया कि बीते 12 मई को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की नर्सेस द्वारा अपनी लंबित माँगों को लेकर मुख्यमंत्री से पत्र व्यवहार किया गया था। लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनकी समस्याओं को दूर करने कोई प्रयास नहीं किए गए और इसीलिए यह विरोध किया जा रहा है। इस दौरान शासन से कोरोना काल में मृत हुईं नर्सेस के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने, कोरोना संक्रमण के दौरान अस्थायी रूप से नियुक्त नर्सेस को नियमित करने और म. प्र. में कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए एक समान वेतनमान देने सहित पदोन्नति जैसी माँगों को भी पूरा करने ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। इस दौरान विरोध सप्ताह के तहत 11 जून को पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन, 12 को मानव श्रृंखला बनाने एवं 14 जून को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन का निर्णय भी नर्सेस द्वारा िलया गया है।
Created On :   9 Jun 2021 5:39 PM IST