नाटक के जरिए नर्सेस ने जताया विरोध - मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट पहनकर किया प्रदर्शन

Nurses protested through drama - demonstrated wearing PPE kits in medical college
नाटक के जरिए नर्सेस ने जताया विरोध - मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट पहनकर किया प्रदर्शन
नाटक के जरिए नर्सेस ने जताया विरोध - मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट पहनकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले चले प्रदर्शन में शुक्रवार को नर्सेस ने नाटक के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया। माँगों पर सुनवाई न होने के चलते  नर्सेस ने पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन किया और  10 सूत्रीय माँगों को लेकर चलाया जा रहा विरोध सप्ताह जारी रखा। मप्र शासन, वित्त विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा माँगों पर ध्यान न दिए जाने को  अभिनय से दिखाया। एसोसिएशन की अध्यक्ष हर्षा सोलंकी के अनुसार  सरकार अनदेखी कर रही है। विरोध के साथ मरीजों की सेवा भी की जा रही है,  यदि शीघ्र माँगों पर बातचीत नहीं हुई तो प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में नर्सेस कामबंद हड़ताल पर चली जाएँगी।
 

Created On :   12 Jun 2021 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story