नर्सेस हड़ताल - बढ़ी मरीजों की परेशानी, व्यवस्थाएँ चौपट - मेडिकल विक्टोरिया समेत स्वास्थ्य विभाग की नर्सें भी शामिल

Nurses strike - increased patients problems, arrangements collapsed - Medical Victorias nurses also involved
नर्सेस हड़ताल - बढ़ी मरीजों की परेशानी, व्यवस्थाएँ चौपट - मेडिकल विक्टोरिया समेत स्वास्थ्य विभाग की नर्सें भी शामिल
नर्सेस हड़ताल - बढ़ी मरीजों की परेशानी, व्यवस्थाएँ चौपट - मेडिकल विक्टोरिया समेत स्वास्थ्य विभाग की नर्सें भी शामिल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सेकेंड ग्रेड वेतन, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, कोरोना से मृत नर्सेस के परिजनों को नियमित नौकरी मिले, मेल नर्स की भर्ती समेत 12 सूत्रीय माँगों को लेकर नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश के बैनर तले नर्सेस की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। 
मेडिकल कॉलेज में नर्सेस ने अधिष्ठाता कार्यालय के सामने बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। नर्सेस की हड़ताल का असर अब चिकित्सा व्यवस्थाओं पर पडऩे लगा है, हालाँकि नर्सेस के अन्य संगठन ने खुद को हड़ताल से दूर रखा है। सीनियर नर्सेस भी डबल शिफ्ट कर रही हैं।  इसके बाद भी कई वार्डों में मरीजों की देखभाल के लिए नर्सेस नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल समेत कई वार्डों में हड़ताल के चलते नर्सेस अपने काम से दूर हैं। जिसके चलते मरीजों के साथ परिजन भी परेशान हैं। नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं बचे हुए स्टाफ के भरोसे मरीजों को छोड़ दिया गया। यही हाल जिला अस्पताल विक्टोरिया, एल्गिन अस्पताल और रांझी अस्पताल में भी नजर आए। लगभग 1 हजार नर्सेस हड़ताल का समर्थन कर रही हैं। नर्सेस की माँगों को लेकर सरकार का रवैया अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसका खामियाजा अब मरीज भुगत रहे हैं। कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लगाया गया है, इसके बाद भी नर्सेस हड़ताल पर हैं। मेडिकल कॉलेज ने एस्मा का हवाला देकर नर्सेस को नोटिस भी जारी किया है, जिसमें नर्सेस को अस्पताल आने से रोकने की कोशिश पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

Created On :   2 July 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story