- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएससी के साथ होगी ओबीसी व...
पीएससी के साथ होगी ओबीसी व ईडब्ल्यूएस आरक्षण मामले की सुनवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट के खिलाफ दायर 43 याचिकाओं के साथ ही ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण के खिलाफ दायर 31 याचिकाओं की सुनवाई की जाएगी। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने इन मामलों की सुनवाई 13 जुलाई को नियत की है। गुरुवार को पीएससी परीक्षा 2019 के रिजल्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा, संतोष पॉल, रामेश्वर सिंह ठाकुर और विनायक शाह ने बहस शुरू की। लगभग 50 मिनट बहस चलने के बाद कनेक्टिविटी की समस्या आने लगी। इसके बाद डिवीजन बैंच ने पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ ओबीसी ओर ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मामले में दायर याचिकाओं पर 13 जुलाई को अंतिम सुनवाई करने का निर्देश दिया है।
Created On :   18 Jun 2021 7:07 PM IST