- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्रमिक महिला को बंधक बनाकर की...
श्रमिक महिला को बंधक बनाकर की अश्लीलता , आरोपियों की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तुलसी नगर के एक निर्माणाधीन मकान में काम लगवाने का झाँसा देकर श्रमिक महिला को बुलाया गया और वहाँ उसे पूरे दिन बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट, अश्लीलता की गई। किसी तरह महिला वहाँ से भागी और आधी रात को अपने घर पहुँची। महिला द्वारा इस घटना की रिपोर्ट थाने पहुँचकर दर्ज कराई गई। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
साथी मजदूर ने फोन कर बुलाया था
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची 37 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करती है। काम की तलाश में वह 9 सितम्बर की सुबह 9 बजे स्नेह नगर, लेबर चौक पर खड़ी थी। उसी समय उसके मजदूर साथी संतोष का फोन आया और उसने काम पर लगवाने के लिए रानीताल बुलाया। वहाँ से वह उसे तुलसी नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में लेकर गया।उस मकान में नारायण चौधरी नामक व्यक्ति पहले से मौजूद था। वहाँ पहुँचने पर मकान में कोई काम नहीं होता देख साथी संतोष से पूछा कि यहाँ कोई काम नहीं चल रहा है, तो उसने कहा रुको, अभी काम लगाते हैं और फिर उसे अंदर ले जाकर दोनों मिलकर उसके साथ अश्लीलता करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की और पूरे दिन उसे बलपूर्वक बैठाकर रखा और अश्लीलता का क्रम जारी रहा। रात एक बजे के करीब वह किसी तरह वहाँ से भागी और अपने घर पहुँची। पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर धारा 354क, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   27 Sept 2019 6:03 PM IST