बदहाली से हारा शहर का दिलहर तरफ कब्जे और गंदगी

Occupation and filth on every side of the city lost from misery
बदहाली से हारा शहर का दिलहर तरफ कब्जे और गंदगी
सिविक सेंटर के विकास के लिए कई योजनाएँ बनीं, करोड़ों फूँके गए लेकिन नहीं बदले हालात बदहाली से हारा शहर का दिलहर तरफ कब्जे और गंदगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्मार्ट सिटी में चयन होते ही शहर के कायाकल्प की बात हुई थी और उसमें शहर के दिल यानी सिविक सेंटर को नाइट मार्केट बनाने पर भी चर्चा की गई थी। समय बीता लेकिन सिविक सेंटर के दिन नहीं बदले। बदले तो केवल हालात। जिस सिविक सेंटर की खूबसूरती की चर्चा भोपाल में भी होती थी वही अब पूरी तरह बदहाल हो गया है। अवैध कब्जों, गंदगी, अराजक यातायात के कारण लोग यहाँ आने से कतराने लगे हैं। नगर िनगम और जेडीए मिलकर भी सिविक सेंटर को सँवार नहीं पा रहे हैं। सिविक सेंटर का िनर्माण जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था और यह उस समय का सबसे व्यवस्थित और सुंदर मार्केट बनकर उभरा था। उद्यान, कैफेटेरिया, सिनेमा हॉल, दुकानें और ऑफिस चैम्बरों के कारण यह जल्द ही लोगों की पसंद बन गया। पूरे दिन यहाँ भीड़ रहने लगी। बाद में इसे नगर निगम को हस्तांतरित कर िदया गया। अब नगर िनगम सिविक सेंटर पर ध्यान ही नहीं देता है और यही कारण है िक यहाँ बदहाली चरम पर है। हर तरफ कब्जों की भरमार है, सड़कों पर चलने की जगह नहीं िमलती, पार्किंग के नाम पर सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े वाहन जाम लगा देते हैं, हर तरफ फैली गंदगी यह साबित करती है िक सिविक सेंटर को उसके हाल पर छोड़ िदया गया है। 

Created On :   22 Sept 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story