CM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : 1 दिसंबर तक नहीं दाखिल होगा आरोप पत्र 

Offensive comment case against CM: Charge sheet will not be filed till December 1
CM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : 1 दिसंबर तक नहीं दाखिल होगा आरोप पत्र 
CM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : 1 दिसंबर तक नहीं दाखिल होगा आरोप पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाली नई मुंबई निवासी सुनैना होली के खिलाफ 1 दिसंबर 2020 तक पुलिस आरोपपत्र दायर नहीं करेगी। सोमवार को अतिरिक्त सरकारी वकील जयेश यज्ञनिक ने बांबे हाईकोर्ट को यह आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अभी भी इस मामले की जांच जारी है। हमने आरोपी के मोबाईल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है। चूंकि वह खुल नहीं रहा था इसलिए उसे आगे की जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। 

उन्होंने कहा कि वे मामले से जुड़ी पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही अपना पक्ष प्रभावी ढंग से रख पाएंगे। इसलिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाए। इस पर न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ ने कहा कि जांच में आखिर इतना समय क्यों लगा रहा है। वहीं आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड ने कहा कि पुलिस ने जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है वह लागू नहीं होता। पुलिस ने मेरे मुवक्किल के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस को फिलहाल मेरे मुवक्किल के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने से रोका जाए। इस आग्रह पर सरकारी वकील श्री याज्ञनिक ने कहा कि पुलिस अगली सुनवाई तक आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र नहीं दायर करेगी। 

Created On :   23 Nov 2020 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story