फेसबुक अकाउंट हैक कर मंत्री के बारे में लिख दी आपत्तिजनक पोस्ट, दर्ज हुई शिकायत 

Offensive post written about minister by hacking Facebook account, complaint filed
फेसबुक अकाउंट हैक कर मंत्री के बारे में लिख दी आपत्तिजनक पोस्ट, दर्ज हुई शिकायत 
साइबर क्राइम फेसबुक अकाउंट हैक कर मंत्री के बारे में लिख दी आपत्तिजनक पोस्ट, दर्ज हुई शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजहंस सिंह के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत कर दावा किया है कि उसके फेसबुक अकाउंट को हैक करके अज्ञात शख्स ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व नवनियुक्त मंत्री के बारे में मानहानिकारक पोस्ट लिखा है। इस मामले को लेकर कुरार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है।शिकायतकर्ता दिनेश दहिवालकर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह साल 2010 से फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके फेसबुक में 1900 दोस्त है। 14 अगस्त को विधायक सिंह ने दहिवावकर को फोन कर बताया कि आप के फेसबुक अकाउंट से भाजपा के वरिष्ठ नेता के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट लिखी गई है। दहिवालकर के मुताबिक श्री सिंह के कॉल के बाद उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट देखा था लेकिन उन्हें वहां कोई मानहानिपूर्ण पोस्ट नजर नहीं आई।  

Created On :   16 Aug 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story