1 माह बाद खुला दफ्तर, पहले दिन हुईं 17 रजिस्ट्रियाँ

Office opened after 1 month, 17 registrations held on first day
1 माह बाद खुला दफ्तर, पहले दिन हुईं 17 रजिस्ट्रियाँ
1 माह बाद खुला दफ्तर, पहले दिन हुईं 17 रजिस्ट्रियाँ

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए नियम भी लागू, स्लॉट सिर्फ आधे घंटे ही खुला रहेगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने पर एक माह पहले जनता कफ्र्यू लगाया गया था जिसके बाद बाजार, दुकानों के साथ ही बहुत से सरकारी कार्यालय भी बंद हो गये थे। सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय खुला था तो पहले दिन ही 17 से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ हो गईं। दफ्तर खुलने के साथ ही नए नियम भी लागू कर दिये गये हैं। रजिस्ट्री कराने से पहले स्लॉट बुक कराना होगा और जिस टाइम का स्लॉट होगा उसी समय कार्यालय पहुँचना होगा। यह स्लॉट सिर्फ आधे घंटे ही उपपंजीयक के पास खुलेगा इसके बाद यह बंद हो जायेगा। अगर कोई समय के बाद पहुँचेगा तो उसकी रजिस्ट्री नहीं होगी फिर दूसरे दिन का उन्हें स्लॉट लेना होगा। 
30 जून तक चलेगी पुरानी गाइडलाइन
पंजीयन के लिये अभी 30 जून तक पुरानी गाइडलाइन ही चलेगी। 1 जुलाई से नई गाइडलाइन लागू की जायेगी, इसलिये लोग पुरानी दरों पर ही अभी पंजीयन कराकर लाभ उठा सकते हैं। वहीं अगर कोई महिला रजिस्ट्री कराती है और उनके नाम पर ही दस्तावेजों का पंजीयन होगा तो उन्हें 2 फीसदी का लाभ मिलेगा।
इनका कहना है
ऑफिस खुल गये हैं और पंजीयन का काम भी शुरू हो गया है। संक्रमण को देखते हुए भीड़ न लगे इस बात का ध्यान रखा जाये। अब स्लॉट जिस समय बुक होगा उसी समय खुलेगा। लोग परेशानी से बचें और समय पर अपनी आईडी और दस्तावेज लेकर पहुँचें और पंजीयन कराएँ। इसके अलावा तय प्रोटोकॉल का पालन करें।                     
-प्रभाकर चतुर्वेदी, डीआईजी पंजीयन

Created On :   18 May 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story