- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समीर वानखेडे को मिली धमकी
समीर वानखेडे को मिली धमकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। इसको लेकर उन्होंने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। स्वापक नियन्त्रण ब्यूरो एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक वानखेड़े शुक्रवार की सुबह उपनगरीय गोरेगांव पुलिस थाने पहुंचे। भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एक गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल भी मामले की जांच कर रही है। जाति प्रमाणपत्र को लेकर कथित रूप से वानखेड़े को बदनाम करने के आरोप में जेल में बंद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद गुरुवार को एक ट्विटर हैंडल से वानखेड़े को धमकी मिली। मलिक ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र का उपयोग करने का आरोप लगाया था, लेकिन वानखेड़े ने आरोप से इनकार किया था। एनसीबी मुंबई में अपने कार्यकाल के दौरान वानखेड़े खबरों में रहे थे, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े मादक पदार्थ से संबंधित कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की थी।
Created On :   19 Aug 2022 9:00 PM IST