- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महामहिम के आगमन की तैयारी पुख्ता...
महामहिम के आगमन की तैयारी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुँचे अधिकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 6 एवं 7 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को विशिष्ट अतिथियों के आगमन से लेकर उनके ठहरने की व्यवस्था, रूट प्लान, वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने मानस भवन और ग्वारीघाट पहुँचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया, इसके साथ ही सर्किट हाउस क्रमांक 1 एवं 2 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त के साथ पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे।
नर्मदा तट में छँटाई के नाम पर काट रहे पेड़7 नर्मदा तट पर पेड़ लगाए जाने चाहिए जिससे यहाँ का सौंदर्य बना रहे, लेकिन राष्ट्रपति के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास की तैयारियों की बात कहते हुए नर्मदा तट ग्वारीघाट-सिद्धघाट में पेड़ों की छँटाई के नाम पर पेड़ों की मुख्य शाखाएँ काट दी गई हैं। समर्थ भैयाजी सरकार अपने शिष्यों के साथ पहुँचे और विकास के नाम पर तीर्थ क्षेत्र में इस तरह के कार्य करने पर आपत्ति दर्ज कराई।
झण्डा चौक से उमाघाट तक डामरीकरण
ग्वारीघाट झण्डा चौक से नर्मदा तट उमाघाट तक सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है। तीर्थ मार्ग का यह कायाकल्प भी नर्मदा तट पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के होने वाले आगमन के चलते किया जा रहा है। यह मार्ग बीते 2 सालों से पूरी तरह से सुधार की राह देख रहा था। झण्डा चौक से उमाघाट की सीमा तक लंबी कवायाद के बाद 150 से अधिक अतिक्रमण अलग किए गए। कब्जे हटाने के बाद सड़क को कुछ बनाया गया पर उस अंदाज में यह नहीं बन सकी जैसी अतिक्रमण तोड़ते वक्त कल्पना की गई थी, लेकिन अब इसका उद्धार होता दिख रहा है।
बम निरोधक दस्ते ने की पड़ताल
सोमवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार डुमना विमानतल, कोर्ट परिसर, मानस भवन, ग्वारीघाट, दीनदयाल चौक बस स्टैण्ड, मुख्य व मदन महल रेलवे स्टेशन, सिविक सेंटर एवं मॉल्स में रोजाना होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए बीडीडीएस टीम एवं स्नेफर डॉग द्वारा जाँच-पड़ताल की गई। इस दौरान आम नागरिकों से यह भी अपील की गई कि यदि किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु कहीं पर नजर आती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी जाए।
माँगा राष्ट्रपति से मिलने का समय
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का समय माँगा है। श्री यादव के अनुसार कृषि कानून के साथ जबलपुर में केंट वासियों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा इसके लिए प्रशासन को पत्र देकर अनुमति माँगी है।
Created On :   2 March 2021 2:48 PM IST