- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनी में वर्षों से जमे...
बिजली कंपनी में वर्षों से जमे अधिकारी हटाए जाएँगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पिछले दिनों हुए दर्जन भर अधिकारियों के तबादले के बाद एक बार फिर लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को हटाए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कंपनी क्षेत्र के शहडोल सीई के सेवानिवृत्त होने पर इनकी जगह नए अधिकारी की पदस्थापना के लिए किए गए तबादले के साथ ही कुछ अन्य अधिकारियों को भी बदला गया है। तबादला सूची जारी होने के बाद अब अधिकारी अपने स्तर से नई जगह पदस्थ होने की जोड़-तोड़ में लग गए हैं। इसके अलावा कुछ अधिकारी तो अभी से नई पदस्थापना स्थल का दावा भी करने लगे हैं। खासकर सीई विजिलेंस, एसई ओएंडएम और मंडला के साथ ही जबलपुर के कुछ संभाग में पदस्थ होने के लिए कवायद शुरू हो गई है। बताया जाता है कि शहडोल रीजन के मुख्य अभियंता 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर नई पदस्थापना के लिए एई मंडला देवेंद्र कुमार को शहडोल रीजन भेजा गया है।
सीई विजिलेंस की कुर्सी पर नजर
सूत्रों के अनुसार यह तबादला सूची जारी होने के बाद अब अधिकारियों को इस बात का इंतजार है कि अगली सूची कब जारी होगी, क्योंिक सीई विजिलेंस की कुर्सी पर काफी लोगों की नजरें लगी हुई हैं।
Created On :   31 Aug 2020 2:15 PM IST