- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खाद्य नियंत्रक का प्रभार लेने तैयार...
खाद्य नियंत्रक का प्रभार लेने तैयार नहीं अधिकारी - 6 महीने में बदल चुके हैं कई अधिकारी, हर दिन होते हैं विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले की खाद्य शाखा में हर दिन हो रहे विवाद के चलते जिला आपूर्ति नियंत्रक सहित यहाँ पदस्थ अधिकारी खासे परेशान हैं। पिछले कई महीनों से यहाँ पर कोई स्थाई खाद्य नियंत्रक नहीं होने से प्रभार बदल रहे हैं। लोग इस पद पर आने के लिये जहाँ ऐड़ी-चोटी का जोर लगाते हैं, वहीं अब हालात यह हैं कि इसका प्रभार लेने के लिये कोई तैयार नहीं है। स्थाई खाद्य नियंत्रक एमएनएच खान के निलंबित होने के बाद से यहाँ पर प्रभारी अधिकारी कुछ ही दिन प्रभार में रहते हैं और कलेक्टर से आग्रह करके यहाँ से विदा होने की कोशिश करने लगते हैं।
इनके पास रहा प्रभार - श्री खान के जाने के बाद यहाँ पर संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया को प्रभार दिया गया, कुछ दिन काम करने के बाद इनकी जगह संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान को प्रभार दिया गया। उनके परिवार में कुछ समस्या आने के कारण वे अवकाश पर चले गये और उनकी जगह यह प्रभार डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे को सौंपा गया। पता चला है कि वे भी बीमारी के कारण अभी कुछ दिनों के अवकाश पर हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने उनका प्रभार किसी अन्य अधिकारी को देने के लिये कोशिश भी की लेकिन उन्होंने भी इस प्रभार को लेने से मना कर दिया। बहरहाल अभी यह प्रभार सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे के पास है।
क्या आ रहीं परेशानी- खाद्य विभाग में प्रभार न लेने की वजह जो सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि यह काजल की कोठरी है और बेदाग यहाँ से निकलना मुश्किल है। इसके अलावा राशन को लेकर सीएम हैल्प लाइन में बहुत ज्यादा शिकायतें पहुँच रही हैं। दफ्तर में पहुँचकर भी कई लोग विवाद करते हैं कि उन्हें राशन नहीं मिला या उनका नाम राशन की लिस्ट से कट गया। इसी तरह एक बार फिर धान की खरीदी भी जल्द ही शुरू होने वाली है जिसकी जवाबदारी और केन्द्र निर्धारण का काम भी विभाग के पास है।
Created On :   9 Nov 2020 3:14 PM IST