- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उपभोक्ता रीडिंग लेकर पहुँच रहे...
उपभोक्ता रीडिंग लेकर पहुँच रहे दफ्तर, फिर भी सुधार नहीं
रीडिंग का शेड्यूल बदला - ज्यादा राशि के बिल को लेकर उपभोक्ता हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में एक बार फिर मीटर रीडिंग और मनमानी राशि के बिलों संबंधी शिकायतें आने लगी हैं। रीडिंग का शेड्यूल बदलने के कारण उपभोक्ताओं की पिछली निर्धारित तिथि में रीडिंग न होने के कारण उपभोक्ता मीटर रीडिंग की फोटो लेकर बिजली दफ्तर पहुँच रहे हैं फिर भी अधिकारी बिल बनाने से इनकार कर रहे हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही हैं।
बताया जाता है कि नए साल के पहले दिन रांझी कार्यालय में एक उपभोक्ता मीटर रीडिंग लेकर बिजली दफ्तर पहुँचा जहाँ उसने अधिकारियों को बताया कि पिछले माह 15 से 20 तारीख तक रीडिंग हो जाती थी, मगर इस माह अभी तक नहीं हुई है। उसे डर है कि उसका बिल बढ़कर न आ जाए। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा मौके पर बिल बनाकर नहीं दिया गया। इस तरह की शिकायत कुछ दिनों पूर्व दक्षिण संभाग के अंतर्गत आदर्श नगर के एक उपभोक्ता महेश कुमार द्वारा भी की गई थी कि उसके यहाँ निर्धारित तिथि में रीडिंग नहीं हुई है। उक्त उपभोक्ता को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि संबंधित क्षेत्र की रीडिंग का शेड्यूल बदल गया है। नए शेड्यूल के तहत मीटर रीडर आकर रीडिंग लेंगे और मौके पर बिल मिल जाएगा।
Created On :   2 Jan 2021 3:36 PM IST