कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने फील्ड में नजर आएँ अधिकारी

Officials appear in the field to save people from the infection of Kovid-19
कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने फील्ड में नजर आएँ अधिकारी
कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने फील्ड में नजर आएँ अधिकारी

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सभी जगह बढ़ रही है, लेकिन हमें इसे रोकने हरसंभव प्रयास करने होंगे। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए वैसे तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार समीक्षा की जाती है, किंतु मुख्यमंत्री की मंशा है कि फील्ड पर जाकर भी अधिकारी इसकी समीक्षा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण बढ़े और मृत्यु को रोकने सभी प्रयास किये जा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोविड पेशेंट की मृत्यु न हो। उन्होंने संभावित संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बेड व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की और कहा की जहाँ-जहाँ कोविड पेशेंट रखे जा रहे हैं वहाँ प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन और आवश्यक उपकरण हों। इस दौरान संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी, कलेक्टर भरत यादव, डीन डॉ. प्रदीप कसार आदि मौजूद थे। 
बिना कोई कारण के मरीज को रेफर न करें7 श्री वरवड़े ने कहा कि  बिना किसी विशेष बात के कोई भी अस्पताल कोविड पेशेंट को रेफर न करें। यह बात संज्ञान में आती है तो कार्यवाही की जाएगी। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोविड पेशेंट का बेहतर उपचार हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम से जुड़ा अमला या चिकित्सक लापरवाही बरतता है तो कार्यवाही की जाएगी।
चुनौतियों से निपटने रहें तैयार7 श्री बरकड़े ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कहा कि कोरोना से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये अभी से तैयारी करनी होगी। उन्होंने सभी शासकीय और निजी अस्पतालों में कोविड पेशेंट के उपचार की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को ज्यादा सुविधाजनक होने के कारण अस्पतालों की अपेक्षा होम आइसोलेशन में रहने प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर सोशल मीडिया नेटवर्किंग से मॉनीटरिंग की जाये।

Created On :   18 Aug 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story