- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- निजीकरण के विरोध में हड़ताल
निजीकरण के विरोध में हड़ताल
डिजिटल डेस्क सिवनी । मंगलवार को बिजली कार्यालय में बिजली अधिकारियों ने ताला जड़ दिया और सैकड़ों कर्मचारी जब ड्यूटी करने पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के बाहर सुबह खड़े रहना पड़ा। यह नजारा जिला मुख्यालय के टैगोर वार्ड स्थित वृत्त कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय शहर सिवनी कार्यालय टाउन ऑफिस का ही नहीं बल्कि जिले के अन्य कार्यालयों में देखने को मिला। जहां कर्मचारी ड्यूटी करने तो पहुंचे लेकिन अधिकारियों ने सुबह से ही कार्यालय में ताला जड़ दिया और मंगलवार को बिजली संबंधित कोई काम नहीं हुआ। हालांकि इस मामले की शिकायत कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से की है। मंगलवार को वृत्त कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय, शहर सिवनी कार्यालय व टाउन ऑफिस व जिले के अनेक कार्यालय में अधिकारियों द्वारा ताला लगाया गया। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों ने जानबूझकर ताला सुबह से लगाया और चलते बने। वहीं मंगलवार को निर्धारित समय पर जब कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय ड्यूटी करने पहुंचे तो कार्यालय बंद मिला। मुख्य दरवाजों पर अधिकारियों ने ताला जड़ दिया व सभी दरवाजों में ताला जड़ दिए जाने से कर्मचारी अंदर जाने से वंचित हुए और वे ड्यूटी नहीं कर पाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की आज की उपस्थिति भी दर्ज नहीं हो पाई।
Created On :   10 Aug 2021 3:10 PM IST