राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अधिकारी- कर्मियों ने निभाया सामाजिक दायित्व

Officials of National Health Campaign - workers performed social responsibility
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अधिकारी- कर्मियों ने निभाया सामाजिक दायित्व
रक्तदान राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अधिकारी- कर्मियों ने निभाया सामाजिक दायित्व

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नावीण्यपूर्ण उपक्रम के तहत जिला परिषद गोंदिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नितीन वानखेड़े के हाथों धनवंतरि के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला माता बाल संगोपन अधिकारी डाॅ.दिनेश सुतार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वानखेडे, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय रक्तपेढी प्रभारी डाॅ.पल्लवी गेडाम, डा.सुवर्णा हुबेकर, जिला माध्यम व विस्तार अधिकारी खरात, रक्तपेढ़ी की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा धनवीर, पीएचएन चौधरी, एनएचएम के इंजीनियर पटले, पवन फुंडे, जिला गुणवत्ता नियंत्रक डाॅ.पंकज पटले, लेखा अधिकारी संकेत मोटघरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस शिविर में जिला गुणवत्ता अभिवचन सेल प्रमुख पंकज पटले, आमगांव तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय लेखा प्रमुख तिवारी, माध्यम अधिकारी खरात, एनएचएम इंजीनियर पटेल, पवन फुंडे ने रक्तदान किया। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अनेक अधिकारी व कर्मचारियों ने डाॅ. दिनेश सुतार के नेतृत्व में रक्तदान किया। इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संकलित किया गया। रक्तदाताओं को डाॅ. हुबेकर के हाथांे सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के रक्तपेढी की ओर से डा. गेडाम के नेतृत्व में रक्त संकलन का कार्य किया गया। 

Created On :   24 Jun 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story