- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ओएफके बनाएगा नया शक्तिशाली 84 एमएम...
ओएफके बनाएगा नया शक्तिशाली 84 एमएम बम -दो बार नए बम का हो चुका ट्रायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के कारण इस समय सेना के लिए बमों का निर्माण जरूर बंद है लेकिन आयुध निर्माणी खमरिया अब ज्यादा शक्तिशाली एवं खतरनाक 84 एमएम का नया 555 बम बनाने की तैयारी कर रही है। इस स्वीडन के बम के निर्माण के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास चल रहे थे लेकिन इसको अब जाकर सफलता मिली है। इस नए बम का दो बार ट्रायल भी हो चुका है । ट्रायल में इस नए बम की विध्वंसक शक्ति का पता भी लगाया जा चुका है। इस बम के निर्माण का ऑर्डर 2020-2021 के सत्र में ही मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस नए बम का पुराना 84 एमएम बम एफएसएडीएस वर्जन आयुध निर्माणी खमरिया में लंबे अरसे से बन रहा है । इसकी मारक क्षमता जहाँ 450 एमएम की प्लेट में भी छेद कर देने की है वहीं नया 555 बम 555 एमएम की मोटी प्लेट में भी छेद कर सकता है। इससे नए बनने वाले बम के खतरनाक होने का अंदाज लगाया जा सकता है। खमरिया में खुद स्वदेशी तकनीक से 84 एमएम बम बनाने का काम वैसे ही किया जा रहा है। इस नए बम का निर्माण करने के बाद इसका ट्रायल जब पहली बार किया गया था तो उसमें कुछ मामूली खामियाँ थीं। उसके बाद जब दूसरा ट्रायल हुआ तो उसमें यह बम हर पहलू पर खरा उतरा ।
काम की कमी नहीं रहेगी
इस बम के रिजल्ट से ओएफके को अब नए बम बनाने के लिए सेना से बड़े ऑर्डर की उम्मीद बंध गई है। यदि इस 555 बम के ऑर्डर इस सत्र में ही मिलने शुरू हो गए तो फिर निर्माणी का उत्पादन 5 सौ करोड़ से अधिक की बढ़ोत्तरी करेगा। ओएफके में यह बम बनने से काम की कमी का सामना निर्माणी के कर्मचारियों को नहीं करना पड़ेगा।
Created On :   3 April 2020 2:35 PM IST