अदालत से चोरी हो गए दस्तावेजों के बंडल, पुलिस करेगी जांच

Oh God! Bundles of documents stolen from court, police will investigate
अदालत से चोरी हो गए दस्तावेजों के बंडल, पुलिस करेगी जांच
हे भगवान! अदालत से चोरी हो गए दस्तावेजों के बंडल, पुलिस करेगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मुलुंड स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के कमरे से दस्तावेजों के करीब 35 बंडल चोरी हो गए हैं। इसके खुलासे के बाद अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चोरी और कोर्ट में जबरन दाखिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। कोर्ट के प्रशांत सावंत नाम के कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अपने बयान में सावंत ने पुलिस को बताया कि एक वकील ने अदालत में चल रहे मामले से जुड़े कुछ दस्तावेजों की मांग करते हुए आवेदन दिया था। वह सोमवार को दस्तावेजों की उपलब्धता को लेकर उनसे पूछताछ करने पहुंचा। सावंत ने अपने मातहत को स्टोररूम में दस्तावेज की प्रति लाकर वकील को देने को कहा।

LETTERS: Accurate record keeping key to accountability - Business Daily

कर्मचारी वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि स्टोररुम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। कर्मचारी ने अंदर जाकर जांच की तो वहां से दस्तावेजों के करीब 35 बंडल गायब मिले। वहां तैनात सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कोई भी 18 अगस्त के बाद स्टोररूम में नहीं गया है। आशंका है कि चोरी 18 से 30 अगस्त के बीच हुई है। मामले में जानकारी मजिस्ट्रेट और दूसरे अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर सावंत बुधवार को मुलुंड पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 380, 454, 457 के तहत चोरी और चोरी के इरादे से कमरे में दाखिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

Created On :   2 Sept 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story