- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रमनगरा के ट्रांसफॉर्मर से हो रहा...
रमनगरा के ट्रांसफॉर्मर से हो रहा ऑयल चोरी - जलापूर्ति होती है प्रभावित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल संभाग दक्षिण के अन्तर्गत रमनगरा क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी होने से लेकर केबल काटने की घटना अब आम को गई है। इस तरह की घटनाओं की अनेक बार शिकायत करने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अब चोर बड़े स्तर पर केबल तक काटकर ले जा रहे हैं, जिससे विद्युत सप्लाई प्रभावित होती है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर स्थापित है, जिससे रमनगरा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई होने के साथ ही जलसंयंत्र को भी एक लाइन दी गई है। जहाँ से विद्युत लाइन गुजरती है वहाँ बड़े पेड़ों के साथ झाडिय़ाँ भी हैं जो एक तरह से जंगल ही है। जहाँ हर वक्त बिजली सुरक्षा बल द्वारा पेट्रोलिंग नहीं की जा सकती।
सबसे ज्यादा जलापूर्ति होती है प्रभावित- इस संबंध में कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर ने बताया कि रमनगरा क्षेत्र स्थित इस ट्रांसफॉर्मर से लंबी दूरी तक के क्षेत्र के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण रमनगरा स्थित जलसंयंत्र को भी बिजली सप्लाई की जाती है। बार-बार ऑयल चोरी होने से लेकर केबल काटने की घटना से इस संयंत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित होती है और शहर की टंकियों को भरने में दिक्कतें आती हैं, जबकि विद्युत फॉल्ट नहीं आता है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं- डीई श्री राठौर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर व केबल को नुकसान पहुँचाने की घटनाएँ पिछले तीन माह में आधा दर्जन बार हो चुकी हैं, जिसकी सूचना पुलिस थाने में भी दी गई है, मगर कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
Created On :   24 May 2021 5:34 PM IST