सीनियर सिटीजन होम पन्ना में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Old age health camp organized at Senior Citizen Home Panna
सीनियर सिटीजन होम पन्ना में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पन्ना सीनियर सिटीजन होम पन्ना में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। एकीकृत वरिष्ठ जन कार्यक्रम योजना अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जन जागरण एवं समाज उत्थान परिषद द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन होम गहरा पन्ना में जिला चिकित्सालय पन्ना द्वारा गत दिवस वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आश्रम में उपस्थित समस्त बुजुर्गों को तिलक लगाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात निवासरत बुजुर्गों के द्वारा शिविरार्थियों के समक्ष भजन प्रस्तुतीकरण हुआ। जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. डी.के. गुप्ता द्वारा आश्रम में निवासरत 17 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय गति, घुटनों के दर्द एवं अन्य सामान्य बीमारियों का परीक्षण करके एक माह की दवाइयां उपलब्ध करायी। डॉ. गुप्ता द्वारा बुजुर्गों को ठंड से होने वाली तकलीफ एवं उनसे निराकरण के उपायों को बताते हुए योग एवं प्राणायाम एवं प्रात: काल की धूप लेने की समझाइश दी गई। सहायक एनसीडी कार्यकर्ता दिनेश केवट द्वारा ठंड में बुजुर्गों को हाथ पैर रगडऩे व चलाने तथा एक्सरसाइज करने की सलाह दी तथा स्टाफ  नर्स श्रीमती शिवानी विश्वकर्मा द्वारा अवसाद की समस्या का संक्षेप वर्णन कर इससे दूर रहने के उपाय बतलाए। संस्था की संचालक डॉ. श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी द्वारा चल रहे कोरोना संक्रमण से संबंधित समस्त बचाव एवं आने-जाने  लोगों से आपसी दूरियां बनाए रखने, प्रतिदिन हाथ धोने एवं मास्क लगाने  की समझाइश दी। सभी बुजुर्गों को जिला अस्पताल द्वारा भोजन करवाया गया। अंत में आश्रम अधीक्षक रवि कांत तिवारी द्वारा शिविर आयोजकों का आभार प्रदर्शन किया गया। शिविर में बुजुर्ग रामसिंह यादव, लोटन गुप्ता,  सीताराम श्रीवास्तव,  प्यारेलाल अहिरवार, हल्के सिंह राजपूत, रामकिशुन शर्मा, सुंदरबाई कुशवाहा, बाबूलाल रावत, राम प्रसाद साहू, गजराज सिंह, बेटू यादव, उमाशंकर रैकवार के साथ आश्रम की स्टाफ  नर्स रेखा पाल एवं कार्यकर्तागण छोटेलाल प्रजापति, सर्वेश विश्वकर्मा, सोहद्रा यादव, सुशीला प्रजापति शामिल रहे। 

Created On :   10 Jan 2022 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story