- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उम्रदराज बरगद धराशायी - पांच लोग...
उम्रदराज बरगद धराशायी - पांच लोग घायल , 3 वाहन भी क्षतिग्रस्त
By - Bhaskar Hindi |31 July 2021 1:04 PM IST
उम्रदराज बरगद धराशायी - पांच लोग घायल , 3 वाहन भी क्षतिग्रस्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनेहरा क्षेत्र में आज सुबह एक उम्र दराज बरगद का पेड़ धराशायी हो जाने से जहां उसकी चपेट में आए पांच लोग घायल हो गए वहीं तीन वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है । घटना सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है । पेड़ एकाएक धरााशायी हो गया और राह से गुजरने वाले सात आठ लोग उसकी चपेट में आ गए । पेड़ गिरते ही वहां अफर तफरी का माहौल बन गया । राहगीरों ने शीघ्रता से पेड़ के नीचे फंसे लोगों को निकाला । तत्काल पुलिस को सूचना दी गई किंतु घटना के काफी देर तक वहां पुलिस या प्रशासन को कोई भी नुमाइ़ंदा नहीं पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया । राहगीरों ने ही अपने वाहनों से घायलों को जीसीएफ अस्पताल पहंचाया ।
Created On :   31 July 2021 6:33 PM IST
Tags
Next Story