- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जर्जर इमारत की हिस्सा गिरा, बुजुर्ग...
जर्जर इमारत की हिस्सा गिरा, बुजुर्ग महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा गिरने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद मलबे से पांच लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। जिस महिला की मौत हुई उनका नाम मुमताज सुधनवाला है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने मुमताज को मलबे से निकाला, फिर जेजे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दाखिल करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रज्जाक चेंबर नाम की जो इमारत गिरी वह जर्जर हो चुकी थी और बुधवार से ही उसकी मरम्मत का काम शुरू होने वाला था लेकिन उससे पहले हादसा हो गया। इसके अलावा मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में भी मंगलवार देर रात एक पांच मंजिला इमारत गिर गई। 25 साल पुरानी इमारत को वसई विरार महानगर पालिका पहले ही जर्जर घोषित कर चुकी थी। इमारत में कुल 20 परिवार रहते थे जिनमें से 15 पहले ही घर खाली कर जा चुके थे। रात 10 बजे के करीब दीवार से मिट्टी गिरनी शुरू हुई तो बाकी बचे पांच परिवार भी इमारत खाली कर बाहर निकल गए इसलिए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Created On :   2 Sept 2020 8:08 PM IST