वृद्ध दम्पति ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने कहा - संबल योजना के तहत राशि नहीं मिलने और भटकाव के कारण थे दुखी 

Old couple lost their lives by consuming poison, - were unhappy due to deviation of Sambal scheme
वृद्ध दम्पति ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने कहा - संबल योजना के तहत राशि नहीं मिलने और भटकाव के कारण थे दुखी 
वृद्ध दम्पति ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने कहा - संबल योजना के तहत राशि नहीं मिलने और भटकाव के कारण थे दुखी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकर कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय नंदकिशोर राय व उनकी पत्नी श्रीमती शीला राय उम्र 60 वर्ष ने बीती रात जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सुबह कमरे में दोनों के मृत हालत में मिले। खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मचा गया।  मृत दम्पति के बेटे व करीबियों का कहना था कि करीब दो साल पहले नंद किशोर के जवान बेटे की मौत हो गयी थी और उन्हें संबल योजना से मदद मिलना थी, लेकिन नहीं मिली। इसके लिए शासकीय कार्यालय के चक्कर काटकर वे परेशान हो गए थे। संभवत: इसी से व्यथित होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।पुलिस के अनुसार शंकर कॉलोनी निवासी मनीष राय ने सुबह थाने में सूचना देकर बताया कि बीती रात वह खाना खाकर कमरे में सो गया था। सुबह उठा और निस्तार के लिए कमरे के पीछे तरफ गया तो देखा कि उसके माता-पिता अपने कमरे में अलग-अलग बिस्तर पर पड़े हुए थे। उसने वापस लौटकर अपनी पत्नी से कहा कि माँ-पिता अभी तक सोकर नहीं उठे हैं जाकर देखो। इसके बाद पत्नी उन्हें उठाने पहुँची और जैसे ही उन्हें हिलाया दोनों की साँसें थम चुकी थीं। पत्नी द्वारा शोर मचाने पर पुत्र व आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जाँच में यह पता चला कि दोनों ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया था। इससे ही उनकी मौत हुई है। मर्ग कायम कर पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।
इनका कहना है
शंकर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर व उनकी पत्नी श्रीमती शीला राय की मौत किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने से होने का अनुमान है। उनके द्वारा किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया गया है यह ज्ञात नहीं हो सका है। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। जो भी तथ्य आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
संजय भलावी, टीआई, गोसलपुर 
 

Created On :   5 Feb 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story