बुजुर्ग ने लगा ली फांसी, आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं

Old man hanged himself, the reason for the suicide is not known
बुजुर्ग ने लगा ली फांसी, आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं
भंडारा बुजुर्ग ने लगा ली फांसी, आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं

डिजिटल डेस्क, मोहाड़ी (भंडारा).  तहसील के ग्राम वरठी के के नेहरू वार्ड में सोमवार को दोपहर 2 बजे के दौरान एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम सुरेश कवडू बन्सोड (67) बताया गया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सुरेश बन्सोड यह रोजाना की तरह दोपहर में रूम में आराम करने चले गए थे। काफी देर तक रूम से बाहर नहीं निकलने पर रूम में जाकर देखने पर वह स्लैब के लोहे की हुक को रस्सी से फांसी पर लटके हुए दिखाई दिए। इस मामले में फरियादी पुष्पा सुरेश बन्सोड(65) की शिकायत पर वरठी पुलिस थाने में मर्ग दर्ज की गई है।
 

Created On :   5 April 2023 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story