- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जमीनी विवाद पर वृद्धा की हत्या,...
जमीनी विवाद पर वृद्धा की हत्या, आरोपी धराए - तिंसा गांव की घटना, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क छपारा । नगर के पिंजरी वार्ड के पास वैनगंगा नदी के किनारे डूब क्षेत्र की जमीन पर जमीनी विवाद को लेकर उपजे विवाद में वृद्धा की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। छपारा पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
ये है घटना
छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि वैनगंगा नदी के किनारे डूब क्षेत्र की जमीन पर तिंसा ग्राम निवासी अहिल्या बरमैया(60) अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेती करते आ रही थी। गुरुवार सुबह अहिल्या अपने छोटे बेटे आनंद बरमैया ,बहू जयंती बरमैया और नाती पोतों के साथ खेत में काम कर रहे थे। उन्हीं के खेत से सटकर खेमचंद्र चंद्रवंशी(60) भी खेती करता है। फैंसिंग लगाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। खेमचंद्र और उसके दोनों लड़के संतोष (28)और आशाराम (24) ने फावड़े से अहिल्या पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भागने से पहले दबोचे गए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस कार्रवाई में छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे, एसआई शिवदयाल सनोडिय़ा, एएसआई सुभाष तिवारी, संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक बिहारीलाल धुर्वे, आरक्षक गौरीशंकर, नौशाद खैरो, राजेंद्र कटरे, राजकुमार परानी, श्यामसिंह ठाकुर शामिल रहे।
Created On :   28 May 2021 5:35 PM IST