पाटन में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या बेटे-बहू के गले पर भी वार, दोनों गंभीर

Old man stabbed to death in Patan also stabs son-daughter-in-laws neck, both serious
पाटन में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या बेटे-बहू के गले पर भी वार, दोनों गंभीर
पाटन में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या बेटे-बहू के गले पर भी वार, दोनों गंभीर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन तहसील के ग्राम जरौंद में सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों का चाकू से गला रेते जाने की दिल दहला देने वाली घटना से गांव में सनसनी फैल गयी। घटना में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि बेटा-बहू को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया है। 
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि  वृद्धा की गला रेतकर हत्या की गयी है। वहीं बेटा-बहू की गर्दन पर भी धारदार हथियार से वार किया गया है। उनकी भी हालत गंभीर होने पर घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।  
सूत्रों के अनुसार सुबह ग्राम जरौंद निवासी प्रताप नारायण ने डायल 100 व थाने को सूचना दी कि गांव में रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा 35 वर्ष, उनकी पत्नी रेखा विश्वकर्मा 32 वर्ष व राजेंद्र की मां मूंगाबाई पति स्व. नेतराम विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष खून से लथपथ हालत में अपने घर पर पड़े हैं। तीनों के गले में चाकू से तेज वार किए जाने के निशान हैं। 
पड़ोसी महिला ने सुनी आवाज- सूत्रों के अनुसार सुबह हुई घटना के बाद राजेंद्र की पत्नी रेखा दौड़ते हुए घर के बाहर निकली जो कह रही थी कि उसके पति ने कुछ नहीं किया है और फिर बेहोश हो गयी थी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी महिला दीपाली के बच्चे ने अपनी माँ को बताया उसके बाद कुछ ही देर में पूरा गाँव जमा हो गया। शेष झगड़ा होने की भी चर्चा 
प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि सुबह किसी बात को लेकर सास-बहू का झगड़ा हुआ था और उसके बाद तीनों इस हालत में मिले थे। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम घर के अंदर ही हुआ है और आरोपी कौन है यह जाँच के बाद ही पता चल सकेगा। 
जाँच में होगा खुलासा 
पाटन के जरौंद गाँव में वृद्ध महिला की मौत व बेटा-बहू किन परिस्थितियों में घायल हुए इसकी जाँच की जा रही है। वहीं पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत के कारणों का खुलासा होगा उसके बाद जाँच आगे बढ़ेगी। 
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
6 घंटे चला ऑपरेशन 
सूत्रों के अनुसार घटना में घायल बेटा-बहू का मेडिकल में करीब 6 घंटे ऑपरेशन चला और चिकित्सकों द्वारा उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं जिससे मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है और पुलिस अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं। 
बाहर खेल रहे थे बच्चे 
ग्रामीणों के अनुसार राजेंद्र के दो बच्चे हैं जिसमें 6 साल का कार्तिक व 3 साल की माही है। दोनों बच्चे घटना के दौरान घर से कुछ दूरी पर खेल रहे थे और घटना से पूरी तरह अनजान थे। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को अपने घर में रखा है। 
 

Created On :   10 Dec 2020 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story