- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ओपन जेल में परिवार सहित शिफ्ट हुए...
ओपन जेल में परिवार सहित शिफ्ट हुए 11 बंदी, लेंगे खुली हवा में सांस

डिजिटल डेस्क, सतना। गुरुवार को सतना केन्द्रीय जेल के पीछे 25 बंदियों के लिए बनी ओपन कालोनी (जेल) में विधिवत पूजा-पाठ के बाद 11 बंदियों को उनके परिवार के साथ शिफ्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि होशंगाबाद के बाद प्रदेश की दूसरी ओपन जेल की शिलापट्टिका का सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने सतना प्रवास के दौरान हवाई पट्टी स्थित सभा स्थल में अनावरण किया था। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक जीपी ताम्रकार ने बताया कि 31 मई की शाम 6 बजे से ओपन जेल में सतना, रीवा, ग्वालियर के 11 बंदी परिवार सहित रखे गए हैं। इनके रोजगार की व्यवस्था पहले से ही जेल प्रशासन द्वारा कर दी गई है।
यह रहे मौजूद
गुरुवार को जब ओपन कालोनी में बंदियों को परिवार सहित शिफ्ट किया जा रहा था तो उस समय सजायाफ्ता बंदियों के परिजन और वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई थीं। जेल में कैद बंदियों एवं उनके परिवार के हित में काम करने वाली सार्थक वेलफेयर सोसायटी और जेल झूलाघर के समन्वयक विनय त्रिपाठी बताते हैं कि, जनसहयोग से यहां आने वाले बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस दौरान जेल अधीक्षक जीपी ताम्रकार, जेलर बद्री विशाल शुक्ला, राघवेश अग्निहोत्री, यजुमेन्द्र बाघमारे, लायंस क्लब के अध्यक्ष पवन मलिक, जेपी शर्मा, दीपक ओबेरॉय सहित जेल स्टॉफ एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शिफ्ट होंगे 23 कैदी
श्री ताम्रकार के मुताबिक 23 बंदियों के शिफ्टिंग की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इन बंदियों में सर्वाधिक 8 सतना केन्द्रीय जेल से शामिल किए गए हैं। सागर, ग्वालियर, रीवा, नरसिंहपुर एवं जबलपुर की केन्द्रीय जेलों के अलावा छतरपुर और पन्ना जिला जेल से भी बंदियों का चयन किया गया है।
इन्हें मिला रोजगार
सेंट्रल जेल सतना के जेल अधीक्षक जीपी ताम्रकार ने बताया कि ओपन जेल में आने वाले लगभग 23 बंदियों के रोजगार की व्यवस्था भी उनके कौशल के हिसाब से कर दी गई है। जिसमें लगभग 13 सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। जबकि लायंस क्लब के अध्यक्ष पवन मलिक द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन हाथठेले भी वितरित करके 3 बंदियों को रोजगार दिया गया है। अन्य बंदियों को किसी कंस्ट्रक्शन कम्पनी, स्कूल या निजी संस्थाओं में नौकरी दिलाई गई है। रोजगार प्राप्त करने वालों में अन्नू यादव, सुमेर सिंह, वेदप्रकाश, राजेश सिंह, पंचम सिंह, सुखमनि दास, महेन्द्र सिंधी, बैजनाथ पटेल, जम्मू अहिरवार, बारेलाल अहिरवार, खिल्लन पटेल, अश्विनी, रामार्चा दुबे, गयाराम कुम्हार, श्यामसुंदर, गोविंददास पांडेय, मिहीलाल गोंड एवं रामबहोर पटेल सहित 23 लोग शामिल हैं।



Created On :   1 Jun 2018 1:53 PM IST