- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर के सामने से निकलने की बात पर...
घर के सामने से निकलने की बात पर वृद्धा की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम झलौन में घर के सामने से निकलने की बात पर हुआ विवाद इतना उग्र हो गया कि इसमें एक वृद्धा की फरसा और लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। जैसे ही इस वारदात की जानकारी क्षेत्रीय जनों को लगी तो वे भी सकते में आ गए और पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है।
बेलखेड़ा पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह 10:45 बजे ग्राम झलौन में विवाद के बाद उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में 45 वर्षीय प्रहलाद चौधरी को भर्ती कराया गया। इस दौरान उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10:30 बजे जब उसके परिवार के सभी सदस्य घर पर थे। तभी गाँव में रहने वाले संतू झारिया, डल्लू, नीलेश, दीपक उर्फ भिम्मा तथा घंसू झारिया का साला और उसकी पत्नी के अलावा संतू झारिया की पत्नी भी उसके घर आए। इसके बाद उन्होंने उनके घर के सामने से निकलने की बात को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
घर में घुसकर मारने लगे फरसा और लाठियाँ-
प्रहलाद ने पुलिस को आगे बताया कि उक्त सभी लोग उसके भाई मोहन को बाहर निकालने की बात कहते हुए एक साथ अंदर आ धमके। इस दौरान डल्लू झारिया ने फरसा से उसकी 60 वर्षीय भाभी जिज्जो बाई के सिर एवं नाक में चोटें पहुँचा दीं और जब घर के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए वहाँ पहुँचे तो नीलेश ने कुल्हाड़ी से रेवती बाई के सिर में चोट पहुँचा दी। इसी बीच संतू झारिया, भिम्मा उर्फ दीपक, संतू और घंसू झारिया की पत्नी व साले मुंगवानी जिला नरसिंहपुर निवासी वैदू बरेठा नेे भी लाठियों से उसके बड़े भाई भगवत के अलावा मोहन, रेवती एवं जिज्जो बाई के साथ भी बुरी तरह मारपीट कर बाहर की ओर भाग िनकले। इसके बाद गंभीर रूप से घायल रेवती बाई एवं जिज्जो बाई को बिना देर किए 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
उपचार के दौरान वृद्धा ने तोड़ा दम-
हमले में गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय वृद्धा जिज्जो बाई को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस बीच यहाँ पहुँची पुलिस टीम ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उक्त आरोपियों की जल्द तलाश करने संबंधी आदेश मिलते ही बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अम्भोरे के नेतृत्व में 22 वर्षीय आरोपी नीलेश झारिया, 53 वर्षीय संतू झारिया, 48 वर्षीय शिवकुमारी बाई एवं 42 वर्षीय राधा बाई को भी अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त फरसा, कुल्हाड़ी एवं लाठियों के संबंध में उनसे पूछताछ शुरू की गयी है।
Created On :   22 Nov 2021 10:56 PM IST