- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ओमिक्रॉन वाले हैं 80 प्रतिशत कोरोना...
ओमिक्रॉन वाले हैं 80 प्रतिशत कोरोना मरीज, एक दिन में मिले 8082 संक्रमित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यहां पाए जानेवाले कोरोना संक्रमित मरीजो में से 80 फिसदी मरीज ओमिक्रॉन से ग्रस्त मिल रहे हैं। मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल चहल ने यह जानकारी दी है। मनपा आयुक्त चहल ने बताया कि राज्य के कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञों से मिली जानकारी मुताबिक मुंबई में जो कोरोना बाधित मरीज मिल रहे हैं, उसमें से 80 प्रतिशत मरीज मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट वाले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों को ओमिक्रॉन से भयभीत होने की जरुरत नहीं है। मुंबई मनपा ओमिक्रॉन को लेकर ठोस कदम उठा रही है। मनपा ने विदेश से आनेवाले लोगों के लिए क्वारेंटाईन के लिए विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है। गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में 8082 कोरोना के नए मरीज मिले है। जबकि राज्यभर में ओमिक्रॉन के 68 मरीज मिले है। इसमे से 40 मरीज मुंबई में पाए गए हैं। वहीं नागपुर में ओमिक्रान के चार, पुणे में 14, पुणे ग्रामीण व पनवेल में तीन-तीन जबकि कोल्हापुर, रायगढ, नई मुंबई व सतारा में एक-एक ओमिक्रॉन ग्रस्त मरीज पाए गए हैं।
1 से 17 फीसदी तक पहुंची पॉजविटी रेट
मनपा आयुक्त चहल ने बताया कि 21 दिसंबर 2021 से कोरोना के मरीज बढ रहे है। 21 दिसंबर से पहले कोरोना की पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम थी जो अब बढकर 17 प्रतिशत पहुंच गई है। सोमवार को 14 वां दिन है जब कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर 2021 को मुंबई में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला था। लेकिन मनपा को इससे पहले ही ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश मिल गए थे। जिसे अमल में लाना शुरु कर दिया गया था। सोमवार को 24 घंटे में देशभर में 33 हजार 750 कोरोना के मरीज मिले है। जबकि महाराष्ट्र में 11 हजार 877 कोरोना के मरीज मिले।
Created On :   3 Jan 2022 9:01 PM IST