- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मारपीट के आरोप में युवक गिरफ्तार,...
मारपीट के आरोप में युवक गिरफ्तार, पिता ने कहा- टिकट होने के बावजूद टीसी ने पकड़ ली थी कॉलर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे का टिकट पूछने पर टीसी के साथ मारपीट करनेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मध्य रेलवे के कोपर स्टेशन की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम किसन परमार बताया गया है। कोपर स्टेशन पर टीसी जानू वलवी यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने परमार को अपना टिकट दिखाने को कहा। इस पर परमार टिकट दिखाने की बजाय वलवी से बहस करने लगा और फिर थोड़ी देर में मारपीट शुरु कर दी। इसके बाद प्लेटफार्म में मौजूद रेलवे पुलिसकर्मियो ने परमार को अपनी हिरासत में ले लिया।
परमार के खिलाफ सरकारी कामकाज में अवरोध पैदा करने व सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। वहीं परमार के पिता का कहना है कि टीसी ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है। मेरे बेटे के पास टिकट था। फिर भी टीसी ने बेटे का कालर पकड़ा और फिर उसे अपने ऑफिस लेकर गया। जहां टीसी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस फिलहाल इस मामाले की छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   16 May 2019 6:46 PM IST