बच्चों के संक्रमित होने पर शिक्षा मंत्री ने कहा - स्कूल बंद करने पर करेंगे विचार

On children getting infected, the education minister said - will consider closing the school
बच्चों के संक्रमित होने पर शिक्षा मंत्री ने कहा - स्कूल बंद करने पर करेंगे विचार
बढ़ रहा खतरा बच्चों के संक्रमित होने पर शिक्षा मंत्री ने कहा - स्कूल बंद करने पर करेंगे विचार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के खतरे के बीच राज्य पर के स्कूलों पर एक बार फिर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने संकेत दिया है कि ओमिक्रोन के मरीज बढ़े तो स्कूल फिर बंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, फिलहाल सरकार और कोरोना टास्क कमेटी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वर्षा ने कहा कि नवी मुंबई के घनसोली में  18 बच्चे पॉजिटिव आये थे हमने तुरंत उन बच्चों को आइसोलेशन में भेज दिया है। जहाँ भी स्कूल में केसेस आ रहे है शिक्षा विभाग के अधिकारी और लोकल बॉडी निर्णय ले रही है।अगर ओमिक्रोन या कोरोना का संकट बढ़ तो स्कूल बंद कर देंगे।

Created On :   22 Dec 2021 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story