ईडी की मांग इकबाल मिर्ची की पत्नी-बेटे भगौड़ा अपराधी घोषित, संपत्ति जब्त करने की अनुमति 

On ED demands Iqbal Mirchis wife-son declared fugitive, permission to seize property
ईडी की मांग इकबाल मिर्ची की पत्नी-बेटे भगौड़ा अपराधी घोषित, संपत्ति जब्त करने की अनुमति 
ईडी की मांग इकबाल मिर्ची की पत्नी-बेटे भगौड़ा अपराधी घोषित, संपत्ति जब्त करने की अनुमति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने माफिया सरगना इकबाल मिर्ची की पत्नी व दो बेटों को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। मिर्ची की पत्नी व बेटे मनी लांडरिंग से जुड़े मामले में आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मिर्ची के बेटे जुनैद, आसिफ व पत्नी हजरा मेनन को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था। आवेदन में दावा किया गया था कि ये तीनों अवैध रुप से मिर्ची द्वारा कमाई गई संपत्ति के लाभार्थी हैं। इसके अलावा ईडी ने दावा किया था इन तीनों के खिलाफ कई बार समन जारी किया गया फिर भी जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए है।  न्यायाधीश ने ईडी के आवेदन को स्वीकार करते हुए मिर्ची की पत्नी व दोनों बेटों को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया और मिर्ची की भारत व विदेश में स्थित संपत्ति जब्त करने की भी इजाजत प्रदान की। 

Created On :   27 Feb 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story