आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने पर मोदी सरकार पर बरसे महा आघाडी के नेता 

On getting clean chit to Aryan Khan, the leaders of Maha Aghadi lashed out at Modis government
आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने पर मोदी सरकार पर बरसे महा आघाडी के नेता 
मलिक के कार्यालय से ट्विटर पर टिप्पणी  आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने पर मोदी सरकार पर बरसे महा आघाडी के नेता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्यन खान को क्लीनचिट मिलते ही महाविकास आघाडी सरकार की तीनों पार्टियों केंद्र सरकार पर हमलावर हो गईं हैं और एक बार फिर राज्य को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। आर्यन की गिरफ्तारी को वसूली की साजिश का हिस्सा बताकर लगातार एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को कटघरे में खड़ा करने वाले राज्य के मंत्री नवाब मलिक के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी आर्यन को क्लीनचिट मिलने के बाद एक बार फिर वानखेडे पर सवाल उठाए गए हैं।

मलिक फिलहाल दाऊद गिरोह से जुड़े मनी लांडरिंग के मामले में जेल में हैं। लेकिन उनके कार्यालय की ओर से सवाल किया गया है कि आर्यन और दूसरे पांच लोगों को क्लीनचिट मिलने के बाद समीर वानखेडे उनकी टीम और प्रायवेट आर्मी के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई होगी। या दोषियों को बचाया जाएगा। हालांकि मामले में छानबीन में लापरवाही के लिए पहले ही वानखेडे के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

सही साबित हुए मलिकः महेश तपासे

वहीं राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के कामकाज के तरीके को लेकर जो सवाल उठाए थे वे आज सही साबित हुए हैं। एनसीबी के फर्जीवाडे पर मुहर लग गई है। मामले में भाजपा से जुड़े जिन लोगों को गवाह बनाया गया था वे भी फर्जी साबित हुए हैं। 

फिर सामने आया केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोगः लोंढे 

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने भी मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इससे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की बात सामने आ गई है। महाराष्ट्र सरकार को बदनाम कर महाविकास आघाडी सरकार गिराने के मंसूबे उजागर हो गए हैं। वानखेडे ने जिन मामलों में कार्रवाई की है उन सभी की दोबारा जांच की जानी चाहिए। लोंढे ने दावा किया कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख भी इसी तरह साजिश के शिकार हुए हैं। वहीं शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि 28 दिन किसी युवक को ड्रग्स का कारोबारी और सेवन करने वाला बताकर जेल में रखा जाता है और अंत में बाइज्जत बरी कर दिया जाता है। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग की तरह एनसीबी का भी सरकारें दुरुपयोग करती हैं। मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें।       

Created On :   27 May 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story