निरीक्षण पर निकले कमिश्नर ने डोर-टू-डोर जोनल इंचार्ज को लगाई फटकार 

On inspection, the commissioner reprimanded the door-to-door zonal incharge
निरीक्षण पर निकले कमिश्नर ने डोर-टू-डोर जोनल इंचार्ज को लगाई फटकार 
निरीक्षण पर निकले कमिश्नर ने डोर-टू-डोर जोनल इंचार्ज को लगाई फटकार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले नगर निगम कमिश्नर का सामना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के जोनल इंचार्ज से हुआ। कमिश्नर ने उससे कचरा परिवहन की जानकारी माँगी। रूट चार्ट और वाहनों की संख्या बताने कहा, जिस पर जोनल इंचार्ज खामोश हो गया जिस पर निगमायुक्त ने उसे जमकर फटकार लगाई। किसी भी ड्राइवर को रूट चार्ट की जानकारी नहीं थी, जिससे यह साबित होता है कि डोर-टू-डोर कचरा परिवहन का काम कैसे चल रहा है। निगमायुक्त ने जोनल इंचार्ज पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 
 निगमायुक्त अनूप कुमार ने मंगलवार की सुबह भ्रमण के दौरान फुहारा, कमानिया गेट, लार्डगंज, गोलबाजार, रानीताल, यातायात थाना, तीन पत्ती, आदि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने तिलक भूमि तलैया कचरा प्वॉइंट को समाप्त करने के निर्देश दिये, क्योंकि यहाँ सघन आबादी के बीच कचरा एकत्र किया जाता था। इसी दौरान निगमायुक्त श्री कुमार ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले ड्राइवरों से रूट चार्ज की जानकारी माँगी, लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी। इस पर कम्पनी के  जोनल इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई तथा गंदगी पाये जाने पर सुपरवाइजर को 5 दिन का वेतन कटौती के निर्देश दिये। सभी संभागों के अंतर्गत गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन का विक्रय करने वालों, सड़क पर मलबा डालने पर, मास्क न पहनने वालों पर और  खुले में कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 104 नागरिकों के चालान काटे और जुर्माने के रूप में 19 हजार रुपये वसूले गए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे। 
 

Created On :   20 Jan 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story