- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिले में बनाए गए 148 केंद्रों पर...
जिले में बनाए गए 148 केंद्रों पर लगे 20 हजार से ज्यादा टीके
युवाओं का उत्साह घटा केवल 77 प्रश. टीकाकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान में जब युवाओं को टीका लगाने की बारी आई तो उनमें अत्यधिक उत्साह देखा गया। स्लॉट बुकिंग को लेकर उनकी तत्परता देखते ही बनी, जिसके चलते लगभग 1 माह में शहरी क्षेत्र में इस कैटेगरी में करीब-करीब 100 फीसदी टीके लग रहे थे, लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी ग्रामीण क्षेत्रों की तरह उत्साह नहीं दिख रहा। आँकड़े यह बात खुद बयाँ कर रहे हैं। सोमवार को ही 18 प्लस के लिए जबलपुर शहरी क्षेत्र में बनाए गए 46 केंद्रों में 8 हजार 574 टीके लगे, जबकि टारगेट 11 हजार 200 था, यानी 77 फीसदी टीकाकरण ही हुआ। इस कैटेगरी में जिले में अब 2 लाख 6 हजार से ज्यादा प्रथम डोज दी जा चुकी हैं, वहीं 1 हजार से ज्यादा ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है। वहीं सभी कैटेगरी को मिलाकर जिले में 148 केंद्रों पर कुल टीकाकरण 76 फीसदी रहा। 27 हजार 200 के लक्ष्य के मुकाबले 20 हजार 592 हितग्राहियों को टीके लगे।
मिली योजनाओं की जानकारी
शिविर में दिव्यांग जनों से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी आगंतुकों को प्रदान की गई एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने एवं शिकायतों का निराकरण करने हेतु विभागीय स्टॉल लगाए गए, जिसमें जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के स्टॉल पर उपकरण चिन्हांकन हेतु 3, उपकरणों के सुधार हेतु 10, सामाजिक न्याय विभाग के स्टॉल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु 5, रोजगार संबंधी 15 एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टॉल पर सहायता हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में लगी वैक्सीन शासकीय जिला चिकित्सालय एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय चिकित्सा (वैदेही स्वास्थ्य) केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई के माध्यम से विश्वविद्यालय के कस्तूरबा महिला छात्रावास में एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक के लगभग 150 लोगों का टीकाकरण किया गया। शिविर के उद््घाटन पर कुलपति प्रोफे. कपिल देव मिश्र, कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. विवेक मिश्रा, लाइब्रेरी प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश मिश्रा मौजूद रहे।
Created On :   8 Jun 2021 4:26 PM IST