थाईलैंड से लौटने पर क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घूमने निकला - मचा हड़कम्प पुलिस ने दर्ज किया मामला 

On returning from Thailand, the quarantined person went out to roam - the police registered a case
थाईलैंड से लौटने पर क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घूमने निकला - मचा हड़कम्प पुलिस ने दर्ज किया मामला 
थाईलैंड से लौटने पर क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति घूमने निकला - मचा हड़कम्प पुलिस ने दर्ज किया मामला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल थाना क्षेत्र स्थित सुदामा नगर निवासी नीरज गुप्ता सपरिवार थाईलैंड घूमने गए थे। वहाँ से लौटने पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के कारण उन्हें उनके ही घर पर परिवार सहित क्वॉरेंटाइन किया गया था।  उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए वह घर से बाहर घूमने के लिए निकल पड़ा। क्षेत्रीय लोगों ने उसे घूमते देखा तो हड़कम्प मच गया। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर मदन महल पुलिस ने नीरज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सुदामा नगर निवासी नीरज गुप्ता व उनके परिवार को 24 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई थी। इस मामले में जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व ननि ने उनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया था। जिसमें उन्हें 19 मार्च से 15 अप्रैल तक होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। लेकिन इस आदेश की अवहेलना करते हुए नीरज गुप्ता मोहल्ले में घूम रहे थे। क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें देखकर आशंका जताई कि उनके इस तरह खुलेआम घूमने से लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की दहशत है। इस मामले में पुलिस ने नीरज गुप्ता के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है 
थाईलैंड से आए युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन वह घर से बाहर स्कूटी पर घूम रहा था। लोगों की शिकायत पर जब जाँच की गई तो वह स्कूटी से घूमता पाया गया। उसके खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
संदीप अयाची, टीआई मदनमहल  
 

Created On :   3 April 2020 8:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story