विजिलेंस को देखते ही टीटीई ने डस्टबिन में फेंकी अवैध कमाई की रकम

On seeing the vigilance, TTE threw the amount of illegal earnings in the dustbin
विजिलेंस को देखते ही टीटीई ने डस्टबिन में फेंकी अवैध कमाई की रकम
टीम ने जब्त की रकम, जाँच में जुटी विजिलेंस को देखते ही टीटीई ने डस्टबिन में फेंकी अवैध कमाई की रकम


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ट्रेन में यात्रियों से अवैध रूप से वसूली की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पर पहुँचते ही टिकट चैकिंग स्टाफ के 3 सदस्यों को विजिलेंस टीम ने रोका। जाँच पूरी होती इसके पहले ही एक टीटीई ने अवैध रूप से वसूली रकम डस्टबिन में फेंक दी। विजिलेंस टीम ने रकम जब्त कर ली है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि किसने यह रकम डस्टबिन में डाली है।
जानकारी के अनुसार मुख्य सतर्कता अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देशन में विजिलेंस ने शक्तिपुंज गाड़ी में कार्यरत तीन टिकट चैकिंग स्टाफ को चैक किया। यह जाँच टिकट चैकिंग कमर्चारियों के जबलपुर स्टेशन पर उतरने पर की गई। विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान तीन टिकट चैकिंग स्टाफ में से किसी एक ने चुपके से अवैध रूप से कमाई की गई लगभग 8000 रुपए की राशि जाँच स्थल में पास में ही रखी हुई डस्टबिन में डाल दी। इस रकम को सतर्कता दल ने जब्त कर लिया है। गौरतलब है िक सतर्कता दल को शक्तिपुंज में कार्यरत टिकट चैकिंग दल के द्वारा गाड़ी में अवैध रूप से पैसे लिए जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर विजिलेंस टीम ने औचक कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मुख्य सतर्कता निरीक्षक आशीष अवस्थी, अश्वनी मिश्र, संजय मिश्रा और पंकज कुमार शामिल रहे। रकम किसने डस्टबिन में फेंकी थी इसकी जाँच की जा रही है।

Created On :   15 Aug 2021 12:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story