आरएसएस के चड्डी वाले बयान पर पलटवार, नकवी बोले - अब गप्पू बन गए हैं राहुल

On statement of Chaddi on RSS, Naqvi said - Now Rahul become Gappu
आरएसएस के चड्डी वाले बयान पर पलटवार, नकवी बोले - अब गप्पू बन गए हैं राहुल
आरएसएस के चड्डी वाले बयान पर पलटवार, नकवी बोले - अब गप्पू बन गए हैं राहुल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरएसएस के चड्डी वाले बयान पर पलटवार किया है। नकवी ने कहा कि राहुल पहले पप्पु बने थे और अब वह गप्पू बन गए हैं। पप्पु से लेकर गप्पू तक उनका झूठ का सफर रहा है। राहुल विरासत में नेता बने हैं। इसलिए कम से कम उन्हें शालीनता बरतनी चाहिए। शनिवार को दादर स्थित मुंबई भाजपा कार्यालय वसंत स्मृति में पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर राहुल पर निशाना साधा है।

नकवी ने कहा कि राहुल से पूछना चाहिए कि वह कितने पाकिस्तानी मुसलमानों को भारत की नागरिकता दिलाना चाहते हैं। वह इसकी सूची केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उपलब्ध करा दें। उन्हें समझना चाहिए कि विदेशी नागरिकों को भारत में नागरिकता दिलाने के लिए एक अलग से प्रक्रिया है। इसके तहत कोई मुसलमान भी भारत में नागरिकता ले सकता है। यह प्रक्रिया नियमित रूप से कई सालों से चलती आ रही है। नकवी ने कहा कि असम के अलावा देश में कहीं पर भी एनआरसी की प्रक्रिया नहीं चल रही है।

असम में भी एनआरसी की अंतरिम लिस्ट आई है। वो लिस्ट अंतिम नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर कुछ दल देश में शांति और सद्वाव को खराब करने की साजिश कर रहे हैं। 

 

Created On :   29 Dec 2019 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story