जादू-टोना के संदेह में युवक का सिर फोड़ा

On suspicion of witchcraft, the young mans head was broken.
जादू-टोना के संदेह में युवक का सिर फोड़ा
जादू-टोना के संदेह में युवक का सिर फोड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पनागर थाना क्षेत्र स्थित देवरी में पिछली रात जादू-टोना के संदेह पर हुए विवाद के दौरान एक युवक के सिर पर लाठी से हमला कर उसका सिर फोड़ कर आरोपी फरार हो गया। हमले में घायल युवक ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। इस संबंध में टीआई आरके सोनी ने बताया कि  देवरी रामवार्ड खेरमाई निवासी फुल्ला उर्फ भगतराम केवट उम्र 35 वर्ष ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की रात वह अपने घर पर खाना खा रहा था। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला गंगा राम केवट आया और कहने लगा कि उस पर वह जादू-टोना करता है। उसने उसकी बात का विरोध किया तो उसने विवाद करते हुए गाली-गलौज  कर हाथ-मुक्कों से पिटाई की फिर लाठी से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी। हमले के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। धारा 294, 323, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 
 

Created On :   26 July 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story