बेटी के जन्म पर पत्नी सहित बच्चियों को कुएं में फेंका, एक मासूम की मौत

On the birth of a daughter, the daughters including the wife were thrown into the well, the death of an innocent
बेटी के जन्म पर पत्नी सहित बच्चियों को कुएं में फेंका, एक मासूम की मौत
बेटी के जन्म पर पत्नी सहित बच्चियों को कुएं में फेंका, एक मासूम की मौत

* युवक पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
* ससुराल से लाते समय पति ने दिया घटना को अंजाम 
डिजिटल डेस्क छतरपुर ।
बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। मगर कुछ लोगों की सोच आज भी नहीं बदली है। जिले में एक हृदय विदारक घटना चंदला क्षेत्र के ग्राम पड़ोई में सामने आई। जहां पर एक कलियुगी पिता ने बेटी के जन्म के कारण अपनी पत्नी सहित दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इसमें 8 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 माह की बेटी और उसकी मां घायल हुई हैं। घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ाई गांव निवासी राजाभैया यादव पिता भग्गा यादव(40) बाइक से अपनी पत्नी बिट्टी यादव को ससुराल अजयगढ़ थाना के ग्राम लौलास जिला पन्ना लेने के लिए गया था। शनिवार को वह पत्नी और दो बेटियों के साथ वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में बेटियों के जन्म को लेकर वह पत्नी से विवाद कर रहा था।
ग्रामीणों ने महिला व बच्चियों को बाहर निकाला
आसपास के ग्रामीणों ने महिला और उसकी तीन माह की मासूम बच्ची को कुएं से बाहर निकाला। महिला अपनी मासूम बच्ची को हाथ में लिए हुए थी, लेकिन 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया। वहीं घायल महिला व 3 माह की मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई। पुलिस आरोपी राजा भैया यादव के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
 

Created On :   7 Jun 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story