महिला की मौत पर एल्गिन में हंगामा, डॉक्टर बोले- गर्भ में हो चुकी थी बच्चे की मौत

On the death of pregnant, the ruckus in the Elgin Hospital
महिला की मौत पर एल्गिन में हंगामा, डॉक्टर बोले- गर्भ में हो चुकी थी बच्चे की मौत
महिला की मौत पर एल्गिन में हंगामा, डॉक्टर बोले- गर्भ में हो चुकी थी बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एल्गिन अस्पताल में दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते महिला की मृत्यु हुई है, जबकि चिकित्सकों का कहना है कि महिला के गर्भ में जो बच्चा था, उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी और महिला की मृत्यु संभवत: फेफड़ों में पानी भरने के कारण हुई है। 

बताया जाता है कि कंजर मोहल्ला निवासी रक्त कमल जाट की पत्नी 24 वर्षीय सोनाली जाट को करीब 8 माह का गर्भ था। बुधवार की रात करीब 10.30 बजे उसे एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दवाइयां दीं और जांच में यह पाया गया कि बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा है। इससे संभावना जताई गई कि बच्चे की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। चिकित्सकों ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने भी कहा  कि यह बात सही है। इसके बाद सुबह महिला ने पानी पिया और उसे उल्टी हो गई, इसी दौरान संभवत: पानी उसके फेफड़ों में चला गया, जिससे दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई। महिला की मृत्यु की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। इसी दौरान अस्पताल प्रबंधन ने सिविल लाइन पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने परिजनों को समझाया और महिला और उसके गर्भस्थ शिशु का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, ताकि हकीकत पता चल सके। इसके बाद परिजन मान गए और शव को मेडिकल के लिए रवाना किया गया।
इनका कहना है
 सोनाली को जब अस्पताल में भर्ती किया गया था, तब उसका बीपी काफी बढ़ा हुआ था। तत्काल उसका डिलेवरी नहीं कराई जा सकती थी, इसलिए दवाइयां देकर सुबह प्रयास किया गया, पर उसकी पहले ही मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो जाएगा।
डॉ. संजय मिश्रा, एल्गिन अस्पताल

 

Created On :   19 Jan 2018 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story